इस बात में कोई शक नहीं है कि गुलाबी होठ किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है. कुछ महिलाएं तो लिपस्टिक लगाकर अपने होंठो का कालापन छिपा लेती हैं लेकिन इससे आपके होंठ थोड़ी देर के लिए तो गुलाबी नज़र आते हैं, लेकिन फिर वैसे ही बेजान हो जाते हैं। लेकिन आपको घबराने की कोई ज़रुरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहें है, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने होंठों के कालेपन को दूर कर सकती हैं।

मलाई- दूध की मलाई को रात में सोते समय होंठों पर लगाने से होंठ गुलाबी हो जाते हैं और साथ ही होंठो से रुखापन भी दूर हो जाता है।
केसर- गुलाबी होंठ पाने के लिए यह उपाय भी बहुत सरल है। केसर को कच्चे दूध में पीसकर होंठों पर मलने से होंठ आकर्षक और गुलाबी होने लगते हैं। इससे होंठ का कालापन भी दूर हो जाता है।
गुलाब जल- गुलाब में तीन खास औषधीय गुण पाए जाते हैं। ये राहत देने, ठंडक देने और मॉइश्चराइज करने का काम करता है। गुलाब की पंखुडि़यां होंठों के कालेपन को दूर करके उन्हें गुलाबी बनाती हैं। गुलाब जल की कुछ बूंदों को शहद में मिलाकर होंठों पर लगाने से फायदा होता है।
नींबू- नींबू का इस्तेमाल अक्सर काले घेरों को दूर करने के लिए किया जाता है। आप इसका इस्तेमाल होंठों के कालेपन को दूर करने के लिए भी कर सकती हैं। नींबू के ब्लीचिंग गुण होंठों के गहरी हो रही रंगत को कम करने में बहुत कारगर होते हैं। अच्छा रहेगा, अगर आप नींबू की कुछ बूंदों को अपने होंठों पर लगाकर सो जाएं। एक-दो महीने तक यह ऐसा करते रहने से होंठों का कालापन दूर हो जाएगा।
दूध और हल्दी के पेस्ट- घर में रखी हल्दी भी आपके होंठों को गुलाबी बनाने के काम आ सकती है। इसके लिए हल्दी पाउडर और दूध का पेस्ट बनाकर अपने होंठों पर लगाना चाहिए इससे होंठ गुलाबी हो जाते हैं।
जैतून का तेल- होंठों को गुलाबी बनाने का यह बहुत ही सरल तरीका है। आपको बस जैतून के तेल में वैसलीन को मिलाकर अपने होंठों पर लगाना है। इससे आपके होंठ मुलायम और गुलाबी दिखने लगेंगे।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.