शियोमी Redmi Note4 खरीदना चाहते हैं तो आज (26 जुलाई) दोपहर 12 बजे से इसकी फ्लैश सेल होगी। इसमें कंपनी Redmi Note 4 के तीन मॉडल सेल करेगी। इसमें रेडमी नोट 4 2GBरैम और 32 GBइंटरनल मेमोरी, रेडमी नोट 4 3GBरैम और 32 GBइंटरनल मेमोरी और रेडमी नोट 4 4GBरैम और 64 GBइंटरनल मेमोरी वाले मॉडल शामिल हैं। इनकी कीमत की बात करें तो 2GBरैम वाले मॉडल की कीमत 9,999 रुपये, 3GBरैम वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपये और 4 GBरैम वाले स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये है। यह एक मेड इन इंडिया स्मार्टफोन है, जो कंपनी के MIUI 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट MI.comसे खरीदा जा सकता है। इस फोन को एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 200 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन पर फ्लिपकार्ट बायबैक गारंटी का भी ऑफर दे रही है।

REDMI NOTE 4
कैसे जल्दी और आसानी से खरीद सकते हैं : आज 12 बजे की सेल में खरीदने के लिए www.flipkart.com या mi.com पर जाएं। वेबसाइट पर सेल शुरू होने से होने से पहले ही अपना लॉगिन कर लें। फ्लिपकार्ट पर अपना एड्रेस, पिन कोड जैसी जानकारी पहले ही भर लें। सेल शुरू होते ही फोन को तुरंत Buy Now कर लें।
इसके बाद जरूरी डिटेल्स डालने के बाद फोन को ऑर्डर किया जा सकता है। यदि आप कैश अॉन डिलिवरी का अॉप्शन चुनते हैं तो अापको फोन मिलने की ज्यादा उम्मीद रहती है क्योंकि कई बार पेमेंट करते हुए ही फोन अाउट अॉफ स्टॉक हो जाता है। कई बार ट्रांजेक्शन कैंसिल भी हो जाती है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.