बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों टीवी शो को दिये एक बड़े इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. इस इंटरव्यू में कंगना ने रितिक रोशन संग अपने रिलेशनशिप का खुलासा करते हुए उनपर काफी गंभीर आरोप लगाये. इसके अलावा उन्होंने अभिनेता आदित्य पंचोली को लेकर भी कई चौंकानेवाले खुलासे किये. हाल ही में आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वहाब ने कंगना पर निशाना साधते हुए कहा कि कंगना, आदित्य को करीब चार साल से ज्यादा समय तक डेट कर चुकी हैं, ऐसे में वो उन्हें बेटी कैसे बोल सकती हैं. अब इस विवाद में के आर के यानी कमाल आर खान कूद पड़े हैं.
केआरके हमेशा अपने टवीट्स को लेकर चर्चाओं में होते हैं. हांलाकि, आदित्य पंचोली की पत्नी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि आदित्य और कंगना का रिलेशन चार साल से ज्यादा तक चला था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रंगोली ने ट्विटर पर लिखा,’ अगर कंगना आदित्य से 2005 में मिली थीं और 2007 में उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया तो यह सिर्फ साढ़े 4 साल ही कैसे हुए? इसका जवाब देते हुए केआरके ने लिखा,’ कंगना 2005 में आदित्य से मिली और उसकी फिल्म अप्रैल 2006 में रिलीज हुई ? मेरे पास 5 गवाह है कि कंगना-आदित्य से 2003 में मिली थी.
केआरके के इस ट्वीट पर रंगोली भड़क गईं और उन्होंने केआरके को थी सरेआम चैलेंज करते हुए लिखा,’ ‘ला सबूत, मैं तुझे चैलेंज करती हूं, कंगना-आदित्य के 2003 में मिलने का सबूत ला वरना सबके सामने नाक रगड़ बिकाऊ कुत्ते..’. रंगोली चुप नहीं हुई उन्होंने केआरके के ट्विट का जवाब देते हुए लगातार कई टवीट्स कर डाले.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.