नई दिल्ली अाइपीएल 11 इन दिनो काफी चर्चा मे है । आईपीएल को शुरू होने मे चंद दिन ही बचे है, जिनके चलते तैयारिया जोरो पर है कई दिनों से खबरे आऱही थी कि आईपीएल 11 की ओपनिंग सेरेमनी में रनवीर सिंह की परफॉरमेंस होगी पर अब उनके फेन्स के लिए काफी दुःख की खबर आरही है उन्होंने इस परफॉरमेंस के लिए सबसे ज़्यादा फीस चार्ज की थी पर खबरों के मुताबिक चंद लम्हो में उनके हाथ से ये रकम निकल गई। वही अब रणवीर के फेन्स के लिए भी ये बड़ी दुःख की खबर साबित होगी.
उनके हाथ में चोट लग गई है जिस वजह से वे अब परफॉर्म नहीं कर पाएंगे। बताया जा रहा है की एक फुटबॉल मैच के दौरान रणवीर घायल हो गए है और उनके हाथ में प्लास्टर लग गया है उनको चोट ज़्यादा नहीं है पर फिर भी डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। वही बताया जा रहा है की रणवीर की जगह अब कोन काम करेगा
अब ऋतिक रोशन रणवीर सिंह की जगह परफॉर्म करेंगे। हलाकि अभी किसी भी तरह की कन्फर्मेशन नहीं मिली है लेकिन मना जा रहा है की जल्द ही ऋतिक के नाम का एेलान किया जा सकता है। 2015 में कोलकाता में हुए आईपीएल टूर्नामेंट में भी ऋतिक रोशन ने ही परफॉरम किया था अब रणवीर के फैंस के लिए दुःख की खबर है उतनी ही ऋतिक के फैंस के लिए ख़ुशी की बात है अब देखना ये है की क्या खास होगा इस बार के आईपीएल 11 में।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.