आईपीएल सीजन -11 अगले महीने की 7 तारीख से शुरू होने जा रहे हैं जिसकी ओपनिंग सेरेमनी में अभिनेता रणवीर सिंह परफॉर्म करते हुए दिखेंगे| महज़ 15 मिनट की पर्फोर्मस के लिए रणवीर को 5 करोड़ की भारी रकम दी जायेगी।
सूत्रों के मुताबिक ऑर्गनाइसिंग टीम पहले ही यह फैसला कर चुकी थी कि वह अपनी ओपनिंग सेरेमनी में अभिनेता का परर्फोर्मस चाहती है जिसके बाद उन्हें इतनी बढ़ी रकम ऑफर की गयी |अभिनेता रणवीर सिंह पहले से ही अपने अलग अंदाज़ और जोशीले डांस और फुर्तीली के लिए जाने जाते है और अपनी शानदार एक्टिंग और एनर्जी के बल पर अपनी बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुके है | आजकल रणवीर अपनी आने वाली फिल्म “गली बॉय “में बिजी चल रहे है जिसमे वह एक रैपर के किरदार में नज़र आएंगे |
देखनी वाली बात यह होगी की रणवीर की आईपीएल में होने वाली इस पर्फोर्मस इस वह अपने फैन्स को कितना खुश कर पाते हैं और उनका यह अंदाज़ हमें किस रूप में देखने को मिलेगा |
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.