मुंबई। बालीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की संजय दत्त बायोपिक के लिए अपना लुक चेंज किया, जिसको देखकर इंटरनेट पर लोग चौंक गए है। इस फिल्म में संजय दत्त की ज़िन्दगी के कई स्टेज दिखाए गए हैं, इस बायोपिक के लिए रणबीर ने अपना काफी वजन बढ़ाया है। यह फिल्म संजय दत्त के जीवन पर आधारित है, जिसकी शूटिंग मार्च तक पूरी हो जाएगी।
रणबीर ने कहा कि जब मैं कोई रोल करता हूं, तो सात से आठ महीने तक मैं उस किरदार के साथ रहता हूं। रणबीर कपूर ने बताया कि उन्होने संजय दत्त से बातचीत के दौरान पूछा कि उन्होंने कब कौन-सा परफ्यूम इस्तेमाल किया था। उसके बाद रणबीर ने भी वो सारे परफ्यूम ख़रीदे जो संजय दत्त इस्तेमाल करते है। अब जब भी जिस स्टेज को निभाते है, उनके जैसा ही परफ्यूम लगा लेते है।
रणबीर ने संजय दत्त से उनके कपड़े और जूते भी मांग लिए, जो फिल्म में वो पहने नजर आएंगे। उन्होंने कहा- मैंने संजय दत्त के प्यार का खूब फायदा उठाया है, क्योंकि मैंने जब भी जो चीजें मांगी हैं, उन्होंने मुझे दे दी।”
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.