सुपर स्टार रजनीकांत जल्द ही फिल्म ‘पा रंजीत’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. सूत्रों की मानें तो इस फिल्म में वह बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के साथ स्क्रीन पर नज़र आएंगे. डायरेक्टर एक ऐसी हेरोइन की तलाश में थे जो स्ट्रांग दिखती हों. इसलिए इस मूवी के लिए हुमा को चुना गया. फिल्म की शूटिंग 25 मई से शुरू हो जाएगी, फिल्म को लेकर हुमा कुरैशी काफी उत्सुक हैं.
Also Read: ‘लम्बियां सी जुदाईयां’ राबता का नया सांग हुआ रिलीज़
इस फिल्म को रजनीकांत के दामाद और एक्टर धनुष प्रोडूस कर रहे हैं. इससे पहले रजनीकांत कई हेरोइनों के साथ नज़र आ चुके हैं, ऐश्वर्या रॉय, सोनाक्षी सिन्हा, दीपिका पादुकोण और राधिका आप्टे के साथ स्क्रीन पर नज़र अा चुके हैं. इस फिल्म के अलावा रजनीकांत जल्द ही अक्षय कुमार के साथ भी नज़र आएंगे.
Also Read: ए किड लाइक जेक में काम कर सकती हैं प्रियंका चोपड़ा?
सोमवार को रजनीकांत चेन्नई में अपने फैन के साथ रुबरु हुए, और उन लोगों के साथ फोटो भी क्लिक करवाई.8 साल के लम्बे समय के बाद आखिर वह दिन आ ही गया जब रजनीकांत अपने फैन्स से मिल रहे हैं. सुपर स्टार रजनीकांत 4 दिनों तक अपने फैन्स से मिल रहे हैं. रजनीकांत सुबह अपने फैन्स से मुलाक़ात की जिस्मे उन्होंने अपने फैन्स से दिल खोल कर बातें की.
उन्होंने कहा की पिछले महीने कैंसिल की हुई मीटिंग के बारे में लोग कहने लगे थे की वह डर गए हैं. इस पर उन्होंने कहा था की वह स्पस्ट फैसले लेते हैं. रजनीकांत ने आगे कहा की वह पा रंजीत के साथ अपनी अगली फिल्म 28 मई से सुरु करेंगे. ये वही फिल्म है जिसे लेकर हाजी मस्तान के बेटे ने उन्हें नोटिस भेजे थे.
Also Read: पसंद आ रहा है रिद्धीमा का निगेटिव रोल
इस मौके पर उनके साथ फिल्म निर्देशक एसपी मुथुराम भी मौजूद थे. उनके बारे में रजनीकांत ने कहा की वह मेरे भाई जैसे हैं. उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है और बहुत कुछ सिखाया है. उन्होंने मझे दो चीजें सिखाई है एक तो अपने सेहत का ख्याल रखो और दूसरा अपने फैन्स के साथ फोटो खिचवाते रहो. उन्होंने कहा की मेरी ड्रिंक करने और देर रत आने की आदतें थी, एसपी ने कहा की अगर तुम टाइम पर आओगे तो बाकि सब तुम्हे फॉलो करेंगे.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.