कलाकारों के बोल्ड बनने के तरीकों में लगातार बदलाव और फिल्मों में अधिक गंभीर कंटेंट दिखाने के साथ, कलाकारों के लिये किरदार की मांग को पूरा करना जरूरी हो गया है। हालांकि, कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जो अपने रोल को लेकर बिल्कुल स्पष्ट रहते हैं और उन्हें पता होता है कि वे स्क्रीन पर किस प्रकार की बोल्डनेस का प्रदर्शन करेंगे।
रजनीश दुग्गल एक ऐसे ही कलाकार हैं, जो स्टार प्लस के भव्य शो ‘आरंभ’ में वरुणदेव का लीड किरदार निभाते नजर आयेंगे। उन्होंने बताया कि शो में ऑन-स्क्रीन किस या लव मेकिंग दृश्यों को नहीं करने के लिये उन्होंने एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। हालांकि लीला, वजह तुम हो आदि जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता दर्शकों के लिये कुछ रोमांटिक दृश्यों की शूटिंग कर चुके हैं। लेकिन टेलीविजन पर डेब्यू को लेकर रजनीश ऑन-स्क्रीन फिजिकल केमिस्ट्री को लेकर काफी स्पष्ट थे।
उन्होंने बताया, ‘आरंभ’ एक पारिवारिक मनोरंजक शो है। इसलिये दर्शकों को ऐसा कंटेंट उपलब्ध कराना जरूरी है, जो वास्तविक तो लगे, लेकिन उन्हें असहज महसूस नहीं कराये। इस बार मैंने सर्वश्रेष्ठ अवसर का लाभ उठाने का फैसला किया। मैंने अपनी पत्नी से वादा किया था कि मैं इस शो में कोई अंतरंग दृश्य नहीं करूंगा। इस शो के निर्माताओं के लिये भी इसे लिखित में देना जरूरी था।’
उन्होंने कहा, ‘वरुणदेव और देवसेना की प्रेम कहानी कोई साधारण प्रेम कहानी नहीं है। वे भव्य किरदार हैं, एक युद्ध में अग्रेताओं के रूप में भाग ले रहे हैं, अपनी संस्कृति की रक्षा कर रहे हैं और अपने परिवारों की हार का बदला ले रहे हैं। हम किसी भी तरह से इस भव्य शो के फोकस को दो लोगों की प्रेम कहानी की ओर मोडऩा नहीं चाहते थे।’
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.