नई दिल्ली। एनआईए ने अलगाववादियों से बातचीत के बाद बड़ी कार्रवाई की है। उसने जम्मू कश्मीर और दिल्ली में 22 स्थानों पर छापे मारे हैं और सवा करोड़ रुपये बरामद के हैं। सुरक्षा एजेंसियों को पाकिस्तान से आर्थिक मदद मिलने के पुख्ता सबूत मिले थे। इसके बाद हुर्रियत नेताओं से पूछताछ भी की है। एनआईए ने एफआईआर भी दर्ज की है।
Source-scroll.in
सुरक्षा एजेंसियों को जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों को मिलने वाली आर्थिक मदद के संबंध दिल्ली के हवाला कारोबारियों से मिले थे। दिल्ली में चांदनी चौक, बल्लीमारान समेत सात स्थानों पर छापेमारी जारी होने की जानकारी मिली है। साथ ही यह भी पता चला है कि जम्मू कश्मीर में 14 स्थानों पर भी छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। इन छापों की कार्रवाई में सवा करोड़ नकद मिलने की जानकारी मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सउदी अरब, श्रीलंका, बांग्लादेश जैसे देशों के जरिए अलगाववादी नेताओं को यह वित्तीय मदद दिल्ली से पंजाब और हिमाचल प्रदेश के हवाला आपरेटरों के जरिये पहुंचाई जाती थी।
यह भी पता चला है कि एनआईए को आतंकवादियों और अलगाववादियों को मिलने वाली आर्थिक मदद पाकिस्तान से ई-मेल के मार्फत भेजा जाता रहा है जिसका विवरण एनआईए के हाथ लग गया है, जिससे आईएनए को अपनी जांच आगे बढ़ाने में काफी मदद मिली है। ईमेल से पता चला है कि आतंकवादी संगठन अपनी जरूरत के अनुसार पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठनों की मांग करते रहे हैं। इस ईमेल में आतंकवादी अपने कायकर्ताओं का विवरण भी समय-समय पर भेजते रहे हैं। साथ ही आतंकवादी कार्यकर्ताओं को मिलने वाली मदद का विवरण भी आईएनए को मिल चुका है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.