नई दिल्ली. अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलता दिख रहा है जिसकी वजह से दूसरे हफ्ते भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है।फिल्म ने करीब 79 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक इस फिल्म ने शनिवार तक 72.31 करोड़ रुपए कमाए थे।
16 मार्च को रिलीज हुई अजय देवगन की ये फिल्म सोलो रिलीज थी। इसके चलते भी दर्शक फिल्म देखने पहुंचे। वहीं अब 23 मार्च को रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ रिलीज हुई है। बावजूद इसके अजय की फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। माना जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में अपना नाम दर्ज करा लेगी।
‘रेड’ 80 के दशक में घटी सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। जहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा रेड डाली जाती है। इसे सबसे लम्बी चलने वाली रेड भी कहा जाता है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा सौरभ शुक्ला की एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.