नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष अब फिर अपनी विरोधी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आ गए हैं. इस बार भाजपा ने राहुल गाँधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए बयान के लिए घेरा है| नरेंद्र मोदी पर की गयी टिप्पणी को लेकर भाजपा नेता ने राहुल गाँधी के खिलाफ देवरिया जिला की एक अदालत में शुक्रवार को मानहानि की शिकायत दर्ज की है| बीजेपी ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत मामला दर्ज कर लिया है |
शिकायतकर्ता उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने हाल ही में नयी दिल्ली में आयोजित अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम नरेंद्र मोदी, देश से फरार हुए पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी और बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी में कई तरह की समानताएं बताने की कोशिश की थी|
उनका यहाँ तक कहना था की राहुल ने यह भी कहा की मोदी नाम तो भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुका है.त्रिपाठी ने कहा की इससे भाजपा के सभी कार्यकर्ता और देशवाशी आहात हुए है और इसी वजह से उन्होने राहुल गाँधी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. त्रिपाठी के वकील ने बताया की इस मामले की सुनवाई 5 अप्रैल की तय हो चुकी है|
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.