अभिनेत्री राधा नायर ने दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में एक दशक से भी अधिक समय से दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाकर रखी है। साउथ इंडस्ट्री में अपनी मां के पदचिन्हों पर चलते हु, कार्तिका नायर अब भारतीय टेलीविजन पर कदम रखने जा रही हैं। कार्तिका जल्द ही स्टार प्लस के भव्य शो ‘आरंभ’ में नजर आयेंगी।
उनकी मां राधा अक्सर अपनी बेटी के साथ शो के सेट पर नजर आती हैं।
राधा और कार्तिका नायर दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में मशहूर हैं। अपनी कार्य संस्कृति के साथ वे काफी सहज रहती हैं। कार्तिका नायर पहली बार कुछ अलग कर रही हैं और ‘आरंभ’ के साथ छोटे पर्दे पर दिखाई देंगी।
कार्तिका नायर ने कहा, ‘मैं मां की लाड़ली हूं। यदि वह आस-पास नहीं रहती हैं, तो मुझे बहुत असहजता महसूस होती है। मैंने जब यह प्रोजेक्ट लिया था, तो काफी डरी हुई थी, क्योंकि मैं नये लोगों के साथ काम करने जा रही थी। लेकिन मुझे यह देखकर काफी हैरत हुई कि यहां पर लोग काफी जोशीले हैं। उन्होंने हमें दिल से अपनाया है। मेरी मां भी सेट पर मेरे साथ होती हैं,ताकि मैं सहज रहूं। वह मेरे लिये घर का बना खाना लेकर आती हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी मॉम मेरी सपोर्ट सिस्टम हैं और मैं अपना परफॉर्मेंस उन्हें समर्पित करती हूं।’
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.