टीवी जगत भी किसी मामले में फ़िल्मी जगत से पीछे नहीं है|इसमें काम करने वाला कलाकार फेमस तो हैंं ही साथ ही साथ सोशल मीडिया में भी लागतार सुर्ख़ियों में बना रहता है| ऐसे में टीवी की दुनिया के कुछ सितारे कुछ ज्यादा ही पॉपुलर हो रहे है की गूगल पर सर्च करने वाली हस्तियों में पहले पायदान पर काबिज़ है | आइये जानते ऐसी ही टीवी की दुनिया की कुछ एक्ट्रेसेस के नाम :-
1. निया शर्मा एक ऐसी टीवी एक्ट्रेस है जो अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने हॉट फोटोज को लेकर इंटरनेट पर छायी रहती है| यह ज़ी टीवी के चर्चित शो”जमाई राजा” में मुख्य किरदार अदा कर चुकी है और इनके स्टाइल को लोग काफी फॉलो करते है|
2. दिव्यांका त्रिपाठी स्टार प्लस के सुपरहिट शो” यह है मोहब्बते” में मुख्य किरदार से बहुत पॉपुलर बहु बन चुकी है.इनको हमारे पड़ोसी देश श्रीलंका में सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है गूगल पर|
3. आजकल कलर्स के शो “बेलन वाली बहु” में नज़र आ रही एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूज़ा भी काफी फेमस हो रही है.मॉरिशस में गूगल पर सर्च के मामले में इनको पहला नंबर हासिल है |
4. टीवी चैनल स्टार प्लस पर आने वाले शो” यह है मोहब्बतें” में सपोर्टिंग किरदार निभा रही अभिनेत्री अनीता हंसनंदानी को दिव्यांका की तरह ही श्री लंका में खूब सर्च किया जाता है गूगल पर |
5.आज टीवी इंडस्ट्री में अभिनेत्री जेनिफर विंगेट किसी तरह की पहचान की मोहताज़ नहीं है, इनकी पॉपुलैरिटी दिन-बा-दिन बढ़ती जा रही है| इनको सबसे ज्यादा ईथोपिया में सर्च किया जाता है |
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.