नई दिल्ली। भारत की ई-पेमेंट कंपनी पेटीएम जल्द ही व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए मैसेजिंग सर्विस लांच करने वाली है. पेटीएम की मैसेजिंग सर्विस अगस्त के अंत तक शुरू कर दी जाएगी. चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा और जापान की टेक्नोलॉजी कंपनी सॉफ्टबैंक से निवेश पाने वाली पेटीएम अपने प्लेटफार्म यानी ऐप में एक नया फीचर जोड़ेगी जिससे यूजर चैट करने के अलावा ऑडियो, पिक्चर और वीडियो शेयर कर सकेंगे।
यह जानकारी इस योजना के जानकार दो लोगों ने दी है। हालांकि पेटीएम के प्रवक्ता से संपर्क किए जाने पर उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया। इन दोनों जानकारों में से एक ने कहा कि इस फीचर पर पिछले तीन महीने से काम हो रहा है। इसके चलते यूजर्स को ऐप पर ज्यादा समय बिताने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी.
व्हाट्सएप के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है। यहां फरवरी में 20 करोड़ से भी ज्यादा सदस्य हैं जो महीने में कम से कम एक बार एक्टिव दिखाई देते हैं। पूरी दुनिया में रोजाना एक अरब लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। वही दूसरी ओर पेटीएम के भी 23 करोड़ यूजर्स हैं.
अब देखना यह है कि के इस फीचर के आने से क्या पेटीएम व्हाट्सएप से भी बडा ऐप बनेगा की नहीं ये तो वक़्त ही बताएगा.







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.