Apple अब अपना iPhone 17 और iPhone 17 Pro सीरीज को लॉन्च कर चुका है।कंपनी पहले ही कंफर्म चुकी थी कि यह लॉन्चिंग 9 सिंतबर को होगी.
भारतीय समयनुसार यह लॉन्चिंग रात 10:30 बजे हुई थी।इस दौरान कंपनी न्यू AirPods और Apple Watch को भी अनवील किया।
Apple iPhone 17 लाइनअप में कई नए फीचर्स देखने को मिले हैं। यहां Apple intelligence, न्यू सेल्फी कैमरा लेंस, प्रोसेसर और कई नए फीचर्स को अनवील किया गया है। Apple के लेटेस्ट वर्जन iOS 26 को लेकर भी नया अपडेट दिया गया हैं।

Apple ने लॉन्च किया iPhone Air – इस बार नहीं आया Plus वेरिएंट
iPhone Air को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है ये ब्रांड का अब तक का सबसे पतला फोन है ये स्मार्टफोन सिर्फ 5.6mm मोटा है। इसमें आपको फ्रंट और रियर दोनों ही साइड में सिरेमिक शिल्ड मिलता है|
हैंडसेट चार कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। इसमें A19 Pro प्रोसेसर दिया गया है इस बार कंपनी iPhone का Plus वेरिएंट लॉन्च नहीं किया है।
Pro और Pro Max के फीचर्स भी हैं इसमें

प्रो और प्रो मैक्स दोनों में 18MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन 48MP + 48MP + 48MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा।iPhone 17 Pro में 6.3-inch का डिस्प्ले मिलेगा,वहीं iPhone 17 Pro Max में 6.9-inch का डिस्प्ले मिलेगा।
iPhone 17 Pro को कंपनी ने नए डिजाइन के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने लेटेस्ट प्रो मॉडल में एलुमिनियम का इस्तेमाल किया है। इसमें बड़ी बैटरी दी गई है।
डिवाइस A19 Pro प्रोसेसर के साथ आता है ये स्मार्टफोन पिछले वर्जन के मुकाबले 40 परसेंट बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करेगा।

इसकी वजह से आप स्मार्टफोन पर कई घंटों तक गेम खेल सकते हैं। डिवाइस Unibody डिजाइन के साथ आता है। कंपनी का कहना कि इसमें अब तक की बेस्ट बैटरी लाइफ मिलेगी।
Apple Iphone 17 की आइए जानते हैं क्या हैं कीमत

Apple iPhone 17 को कंपनी ने 799 डॉलर की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। यानी ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
वहीं iPhone Air की कीमत 899 डॉलर से शुरू होती है, जबकि प्रो मॉडल की कीमत 1099 डॉलर से शुरू होती है, iPhone 17 Pro Max की कीमत 1199 डॉलर से शुरू है जल्द ही हम भारतीय कीमतों का भी पता चल जाएगा।
SHIVAM SINGH
BJMC 3







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.