ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट में सोमवार की रात आतंकी हमला होने के कारण 19 लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबरें हैं। इस हमले की हर जगह कड़ी निंदा हो रही है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी इस हमले पर ट्विटर के जरिये दुःख जताया है |
प्रियंका ने ट्वीट किया
” उनकी प्रार्थना एरियाना और उन सभी लोगों के साथ हैं जो इस कॉन्सर्ट में मौजूद थे। प्रियंका ने इसके साथ ही ये सवाल भी उठाया कि आखिर इस दुनिया में हो क्या रहा है।”
उनके अलावा हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन ने भी ट्विटर पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने लिखा, ‘इस हमले का शिकार हुए लोगों के साथ हमारी प्रार्थनाएं हैं।’
हमले के कुछ घंटो बाद एरियाना ने भी ट्विटर पर अपना दुख जताया था। उन्होंने लिखा कि वह अंदर से बिलकुल टूट गई हैं। ‘मैं माफी चाहती हूं मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं हैं।’
उनकी काफी अच्छी दोस्त और पॉप स्टार माइली साइरस ने इंस्टाग्राम पर एरियाना के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘काश मैं अपनी दोस्त एरियाना के गले लग पाती। इस भयावह हमले का शिकार हुए लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। इस लड़ाई को खत्म होना होगा।’
अधिकतर हॉलीवुड और बॉलीवुड के सितारों ने ट्विटर के ज़रिये अपना दुःख जताया है |आशा करते है की की वे जल्द ही इस सदमे से बहार निकल सके।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.