मलिकार्जुन खड़गे के बाद उनके पुत्र प्रियांक खड़गे ने पीएम मोदी नालायक हुए किया पीएम अपमान। अगर घर का बीटा नालायक हो तो घर कैसे चलेगा ? पीएम विवाद करते हुए कहा प्रियांक खड़गे ने।
कर्नाटिक चुनाव में बेजेपी और कांग्रेस ने चुनावी हमला करने की सभी हदे पार कर दी है और एक दूसरे के साथ ज़ुबानी जंग लड़ रहे है। उस समय प्रियंक खड़गे बंजारा समुदाई को संभोदित कर रहे थे और तभी खरगे ने मोदी जी का ज़िक्र करते हुए खा ,” जब आप गुलबर्गा आए थे , तब उन्होंने खा था की दिल्ली में बनारस का बीटा बैठा हुआ है और अपने बंजारा समुदाय को चिंता न करने की दिलासा दी थी।
“आरक्षण को लेके बंजारा समुदाई ने जताई नाराजगी ”
कहा जा रहा है की आरक्षण को लेके इसपे कई बेजेपी ने कर्नाटक चुनाव में कई बड़े फैसले लिए है। इस आरक्षण के तहत सरकार ने SC वर्गो में आने वाली उपजातियो के लिए आंतरिक आरक्षण की वयवस्था कर दी है।
पहले की वयवस्था के हिसाब से बंजारा समुदाई को 10 फीसदी के अंदर अपनी दावेदारी पेश करनी पड़ती थी। पर , अब नयी वयवस्था के आने के बाद उन्हें 4. 5 फीसदी के अंदर अपनी दावेदारी ही होनी दावेदारी पेश करनी पड़ेगी। जो बंजारा समुदाई के आरक्षण का काम होने का डर बयान कर रहा है।
KUNAL KUMAR PARBAT(BJMC IV)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.