चंड़ीगढ़। मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट के लिए राहत भरी खबर है. हरियाणा में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी में सामान्य एमबीबीएस की साल की फीस 10 लाख रुपए ही होगी. वहीं एनआरआई छात्रों के लिए यह फीस करीब 70.61 लाख रुपए साल की होगी. इतना ही नहीं कॉलेजों को फीस स्ट्रक्चर को प्रस्पेक्ट्स और वेबसाइट्स पर भी अपलोड करना होगा.
इस संबंध में सीएम मनोहर लाल ने प्राइवेट संस्थानों में फीस नियंत्रण करने को अपनी मंजूरी दे दी है। आजतक प्राइवेज कॉलेज अपने तरीके से ८० से ९० लाख रुपये तक फीस लेते थे. लेकिन अब प्राइवेट कॉलेज की मनमानी नही चलेगी. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि राज्य में करीब 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज हैं. इनकी फीस तय करने के लिए विभागीय स्तर पर एक कमेटी पहले से ही बनी हुई है. लेकिन, प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी और डीम्ड यूनिवर्सिटी अपने तरीके से मनमानी फीस वसूल रहे थे. अब इस फैसले से इन पर रोक लगेगी.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.