नई दिल्ली– जम्मू-कश्मीर में चल रही बहस आर्टिकल 35ए को लेकर शुक्रवार को राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 के तहत राज्य को मिल रहे स्पेशल स्टेटस में कोई बदलाव नहीं होगा। उनकी इस बात पर पीएम ने भी हामी भरी।

Mehbooba Mufti and Narendra Modi
मुफ्ती ने कहा कि 35ए हटने से राज्य में निगेटिव मैसेज जाएगा, जिससे राज्य की जनता पर बुरा असर पड़ेगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि 35 ए के आने से राज्य मे सुधार भी हो रहे है। पिछले वर्ष राज्य के हालात काफी बिगड़े थे, अब 35ए के दोबारा चर्चा में आने से लोग फिर चिंतित हो रहे हैं।
महबूबा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर एक मुस्लिम राज्य है, उनके लिए एक अलग दर्जा होना चाहिए। वहीं गुरुवार को महबूबा मुफ्ती ने इसी मुद्दे पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.