नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक नागरिक अलंकरण समारोह में पांच पद्म भूषण और 38 पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और अनेक केन्द्रीय मंत्री भी शामिल थे।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पद्मभूषण अवार्ड से नवाजा गया। वे अवॉर्ड लेने के लिए लेफ्टिनेंट कर्नल की ड्रेस में पहुंचे। सात साल पहले लेफ्टिनेंट कर्नल की ऑनरेरी रैंक उन्हें प्रदान की गई थी। इसके अलावा बिलियर्ड में 19 बार के विश्चैव चैंम्पियन पंकज आडवाणी को भी पद्म भूषण से नवाजा गया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में 44 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से नवाजा गया।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.