कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले से करीब 50 किलोमीटर दूर बरही में एंबुलेंस न मिलने से एक महिला ने सोमवार की दोपहर सड़क पर ही एक बच्चे को जन्म दिया, जैसे ही नवजात बच्ची का जन्म हुआ बच्ची सड़क पर गिर गयी। सड़क पर गिरने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी।

ambulance
शहर के प्रमुख और मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दर्जा पा चुके इस अस्पताल में यह घटना होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। महिला के परिजनों का कहना है की महिला के पति द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में करीब डेढ़ घंटे तक फरियाद करने के बाद भी उन्हें एम्बुलेंस नहीं आयी।
परिजनों ने बतया कि जब महिला को दर्द शुरू हुआ तो उन्होंने हॉस्पिटल में फ़ोन करके एम्बुलेंस के लिए कॉल किया, लेकिन डेढ़ घंटे के बाद जब एम्बुलेंस नही आया, तो वह पैदल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरही की ओर चल पड़ी। इस बीच, उसका पति बरही में ऐम्बुलेंस के लिए फरियाद करता रहा। और यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरही की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है। परिजनों ने बताया कि जैसे ही महिला बरही पुलिस थाने के पीछे वाली सड़क पर पहुंची, उसने बच्चे को जन्म दे दिया, और नवजात बच्ची की जमीन पर गिरने से मौत हो गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोक अवधिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरही में ऐम्बुलेंस नहीं है और जननी एक्सप्रेस नाम से चलने वाली 108 ऐम्बुलेंस हमारे अधिकार में नहीं है, इसे भोपाल से उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं और यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.