लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बुक्कल नवाब ने घोषणा की है कि वह राम मंदिर निर्माण के लिए 15 करोड़ रु. देंगे। साथ ही मंदिर बनने के बाद दस करोड़ रुपये मुकुट बनवाने के लिए भी देंगे।
Related: सुप्रीम कोर्ट में केंद्र ने कहा – ला सकती है तीन तलाक़ पर कानून
विधान परिषद सदस्य नवाब ने लखनऊ में पत्रकारों से कहा कि उनकी गोमती के किनारे काफी जमीन है जो पुश्तैनी है। इस जमीन का इस्तेमाल लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट बनवाने के लिए किया गया है। इस जमीन का करीब 30 करोड़ रुपये का मुआवजा मिलना बाकी है। उन्होंने पत्रकारों से अयोध्या में ही राम मंदिर बनाये जाने की वकालत करते हुए कहा कि जमीन का मुआवजा मिलते ही वह उस रकम का पचास फीसदी हिस्सा अध्योध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दे देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से अभी तक अपनी जमीन का मुआवजा नहीं मिला है। पत्रकारों से बातचीत में बुक्कल नवाब ने कहा कि भगवान राम का मंदिर हर हाल में अयोध्या में बनना ही चाहिए।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.