नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर लौटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाडि़यों और अधिकारियों से आज बातचीत की और उनका उत्साह बढ़ाया।

The Prime Minister, Shri Narendra Modi interacting with the Indian Women Cricket Team, in New Delhi on July 27, 2017.
खिलाडि़यों ने कहा कि उन्होंने पहली बार किसी प्रधानमंत्री को महिला क्रिकेट टीम के लिए ट्वीट करते हुए देखा है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से काफी गर्व और प्रसन्नता की अनुभूति हुई है कि प्रधानमंत्री लगातार उनके प्रदर्शन पर ध्यान रखे हुए थे। तनाव से निपटने के बारे में खिलाडि़यों द्वारा किए गए सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मन, शरीर और क्रियाओं में बेहतर संतुलन स्थापित करने में योग सहायक है। उन्होंने यह भी कहा कि योगाभ्यास से ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है।
उन्होंने कहा कि देश की बेटियों ने कई अन्तर्राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में भारत का मान बढ़ाया है। विभिन्न क्षेत्रो में महिलाओं की प्रगति से समाज लाभान्वित हो रहा है। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री ने खेलों के अलावा दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों तथा भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के महत्वाकांक्षी अभियानों में अहम भूमिका निभाने वाली महिला वैज्ञानिकों का भी उल्लेख किया। खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री को हस्ताक्षरित बल्ला भी भेंट किया
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.