नई दिल्ली-मशहुर फैशन डिजाइनर मसाबा मंटेना ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री लगाए गए रोक पर साथ दिया तो उनपर आफत आ गई. आपको बता दे कि मसाबा मंटेना जानी-मानी अदाकारा कि बेटी हैं. साथ देने की वजह से ट्विटर पर लोगो ने मसाबा को ट्रोल किया.
मसाबा ने लोगो को सख्त जवाब दिया उन्होंने ट्विटर पर ट्विट करते हुए कहा कि, ‘हाल ही में, मैंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा पटाखों पर लगाए गए बैन के समर्थन में एक रीट्वीट किया और इसके तुरंत बाद जैसा कि हर बार होता है, देश का कोई छोटा मुद्दा हो या बड़ा मुद्दा हो, तुरंत ट्रोलिंग शुरू हो जाती है। लोगों ने मुझे नाज़ायज़ औलाद और अवैध वेस्ट इंडियन कहकर पुकारा। ऐसे शब्दों को सुनकर मुझे उल्टे गर्व की अनुभूति हुई, क्योंकि असल में मैं तो बेहद मशहूर हस्तियों की संतान हूं। मैं भी व्यावसायिक और व्यक्तिगत रूप से बेहद अच्छा जीवन बिता रही हूं, जिस पर मुझे गर्व है।’
मसाबा ने आगे लिखा, ‘मैं ऐसे नामों से तबसे पुकारी जा रही हूं, जब मैं दस साल की थी। मैंने जबसे समाचार पत्र पढ़ना शुरू किया है, ये दोनों शब्द ऐसे रहे हैं, जिनका मुझ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता| मेरी वैधता और जायज़ होने का हक़ मेरे काम से और मेरे समाज को दिए जाने वाले मेरे योगदान से आता है और आप कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन इन दोनों क्षेत्रों में मेरे द्वारा किए गए काम पर एक ऊंगली भी नहीं उठा सकेंगे।’
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.