2014 में आयी फगली फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में आयी, अभिनेत्री कियारा अडवानी को क्रिकेटर एमएस धोनी पर बनी फिल्म में निभायें साक्षी धानी के किरदार से पहचान मिली। और हाल ही में आयें उनके ‘तू चीज बडी हैं’, मस्त मस्त गाने से अच्छी खासी फैनफॉलोविंग मिली।
कियारा कहती हैं, “लोग मुझे मस्त मस्त गर्ल कहतें हैं, और जब भी कोई मुझे ऐसे पुकारता हैं, मेरे चेहरे पर मुस्कान खिल जाती हैं। पहले कुछ हफ्तों के लिए, आप फिल्म से जुड़े हैं, तो आपको लगता है कि शायद, आप एक बेहतर काम कर सकते थे। लेकिन धीरे धीरे वक्त के साथ आप डिटैच होने लगते हो।”
Also Read: दिग्गज एक्ट्रेस रीमा लागू का निधन
अब तक तीन फिल्में कर चुकीं कियारा अडवानी का मानती हैं, कि हर फिल्म से उन्हें कुछ न कुछ सिखने को मिला हैं। वह कहती हैं, “ अब तक का मेरा सफर काफी अच्छा रहा हैं। मैं भाग्यशाली हूं, जिनकी फिल्में देखकर मैं बडी हुई हूँ उनके साथ काम करने का मुझे मौका मिल रहा हैं। हर फिल्म के साथ मैं अपने आपको साबित करने की कोशीश कर रहीं हूँ।”
Also Read: वरूण ने तोड़ी चुप्पी, कहा आलिया और मैैं सिर्फ दोस्त
कियारा का कहना हैं कि, वो हर फिल्म पर काफी मेहनत करती हैं, लेकिन अगर कोई फिल्म नही चली, तो उन्हें बुरा नहीं लगता,“आप कभी अपनी फिल्म के नतीजे का अनुमान नहीं लगा सकते हैं। मेरी पिछली फिल्म (मशीन) ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया,लेकिन यह अभी भी मेरे दिल के करीब है। ”
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.