अगर आप छोटे-मोटे दर्द के लिए भी पेनकिलर दवा खा लेते हैं तो जरा संभल जाएं. क्योंकि अध्ययन की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि पेनकिलर दवाएं दिल के दौरे का खतरा 50 प्रतिशत तक बढ़ा देती हैं. पेनकिलर्स की ज्यादा खुराक एक सप्ताह के भीतर ही दिल को काफी हद तक कमजोर बना देती हैं.
4, 50,000 मरीजों पर आधारित कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ मोंनटेरियल के डॉक्टरो के मुताबिक पेनकिलर दवाओं से दिल की बीमारी का खतरा लगभग 24 से 48 फीसदी तक बढ़ जाता है. जबकि पेनकिलर्स का सेवन कम या नहीं करने वाले लोगों में हार्ट अटैक का जोखिम 1/5 होता है.
Also read: क्या सेहत के लिए ज़हर है बोतलबंद पानी?
ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन के असोसिएट मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर माइक कैनाप्टन ने कहा “दवाओं के इस्तेमाल से खून की रचना में बदलाव आने लगता है, खून में थक्का बनने लगता है और प्लेटलेट्स की मात्र प्रभावित होती है. इससे दिल पर जोर पड़ता है और ठीक से काम नहीं कर पाता. आर्टरीज में कसाव पैदा होने लगता है और ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है.”
डॉक्टरो ने ये भी पता लगाया है कि 446,763 लोगों में से 61,460 लोग हार्ट अटैक का शिकार हुए है क्योंकि ये नियमित रूप से पेनकिलर दवाओं का सेवन करते थे. उन्होंने कहा “ड्रग्स पर ये उनका अब तक का सबसे बड़ा शोध है. उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को इन दवाओं को खरीदने से पहले इनसे होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी ले लेनी चाहिए.”
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.