पुणे. आए दिन अजीब सी खबरें सुनने को मिलती है लेकिन हाल ही में कोर्ट के सामने बहुत ही अजीबोगरीब केस आया। एक महिला ने अदालत में तलाक की अर्जी डाली है,वजह थी पति की शर्त कि रोटी 20 सेमी की ही होनी चाहिए। हर काम में परफेक्शन को लेकर इतनी सनक कि पत्नी परेशान होकर तलाक के लिए कोर्ट जा पहुंची।
मामला पुणे का है।महिला के पति आईटी इंजीनियर हैं। घर के छोटे से छोटे काम के लिए भी पति ने प्रोटोकॉल बना रखे थे। जैसे कि- रोटी पूरी तरह गोल हो और इसका व्यास 20 सेमी ही होना चाहिए। ना इससे एक सेमी कम, ना इससे ज्यादा। घर के कामों का हिसाब लेने के लिए भी पति ने एक्सल शीट बनाकर दे रखी थी।
महिला का कहना है कि दस साल पहले 2008 में उनकी शादी हुई थी। पति की आदत थी कि हर बात में अतिपूर्णता हो।ऐसा ना होने पर गाली गलौच और मारपीट भी करता था। अलग- अलग तरह से उसे टार्चर किया जाता था। कई बार ते दबाव भी डाला गया कि वह आत्महत्या कर लें। ये हिंसा सिर्फ पत्नी को ही नहीं, बल्कि उनकी छह साल की बेटी को भी झेलनी पड़ती थी। अक्सर महिला के साथ-साथ उनकी बेटी को भी पीटता था। कई बार चाकू लेकर बेटी के पीछे भी दौड़ा। पत्नी ने बीच-बचाव कर बेटी को बचाया। आखिरकार अपनी इकलौती बेटी के लिए उन्होंने हिम्मत नहीं हारा और कोर्ट के पास चली आई।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.