नई दिल्ली- दिल्ली पुलिस भी सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाए जाने के बाद अब सख्त रूप ले लिया हैं. दिल्ली पुलिस ने कहा की रोक लगने के बाद भी अगर अब किसी ने पटाखों को ऑनलाइन बेचने या खरीदने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी, और यह बात दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मधुर वर्मा ने गुरुवार को कही.
सुप्रीम कोर्ट ने इस साल दिवाली के दौरान दिल्ली-राष्ट्रिय राजधानी क्षेत्र में पटाखों की बिक्री पर 1 नवम्बर तक के लिए रोक लगा दिया हैं. सुप्रीम कोर्ट ने ‘दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पटाखों की थोक और खुदरा बिक्री’ पर रोक लगाने संबंधी आदेश से पटाखा कारोबारियों में घोर निराशा है. उनका कहना है कि यह पहली बार होगा, जब दीवाली पर लोग पटाखे नहीं खरीद पाएंगे.
दिल्ली फायरक्रैकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित जैन ने कहा, ‘इस साल की दीवाली पर पटाखे बेचने पर लगी रोक पटाखा कारोबारियों के पेट पर लात मारने जैसा है. पटाखों की बिक्री पर लगी रोक 12 सितंबर को अस्थाई रूप से हटाए जाने के बाद हम लोगों का मानना था, कि शायद अक्तूबर में दीवाली पर हमारे लाइसेंस नवीनीकृत कर दिए जाएंगे, लेकिन आज अदालत द्वारा उस आदेश (बिक्री पर अस्थाई रूप से लगी रोक हटाए जाने) को एक नवंबर से प्रभावी बनाने का निर्देश देने से लाखों लोगों की आजीविका पर संकट उत्पन्न हो गया है’.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.