स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे खिलाडियों के बाद अब एक और ऑस्ट्रेलिआई खिलाड़ी का नाम आईपीएल से हटाया जा रहा है| जी हाँ टीम के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क को दाएं पैर में आयी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ रहा है| इस चोट की वजह स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हुए चौथे टेस्ट की टीम में भी स्थान नहीं बना सके है.प्लेइंग एलेवेन में अब स्टार्क की जगह शेड सेयर्स को शामिल किया गया है|गौरतलब है की स्टार्क इस बार शाहरुख़ खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे|
आईपीएल 2018 के लिए उन्हें केकेआर की टीम ने 9.4 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। स्टार्क आईपीएल से बाहर होने वाले तीसरे बड़े खिलाडी है| उनसे पहले स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर इस टूर्नामेंट से एक साल के बैन के कारण बाहर हो चुके है|
जानकारियों के मुताबिक पैर की चोट की वजह से स्टार्क जोहानिसबर्ग टेस्ट के बाद स्वदेश लौट जायेंगे।आईपीएल 2018 संस्करण का उद्धघाटन मैच 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियंस मुंबई इंडियन और दो बार की चैंपियन रही टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जायेगा| इस बार लीग का पहली बार प्रसारण स्टार भी करेगा।इससे पहले प्रसारण का अधिकार सोनी नेटवर्क्स के पास था.स्टार स्पोर्ट्स ने हाल फिलहाल एक बयान जारी कर यह बात कही थी.लीग का फाइनल मुकाबला 27 मई को खेला जायेगा |
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.