केरल की हादिया के विवादित मामले के बाद अब कर्नाटक की 26 साल की एक युवती ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. युवती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए बताय़ा कि उसके घर वाले उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी शादी करवा रहे है. युवती ने सुप्रीम कोर्ट से उसको सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई.
युवती ने याचिका में हिंदू मैरिज एक्ट के प्रावधान को भी चुनौती देते हुए कहा कि इस एक्ट में लड़की से मंजूरी लेने को लेकर कुछ नहीं कहा गया है. याचिका में युवती ने कहा है कि वो इंजीनियर है और दूसरी जाति के युवक से शादी करना चाहती थी लेकिन घरवालों ने बिना उसकी मर्जी के जबरन दूसरे युवक से उसकी शादी करवा दी..
युवती ने आगे बताया कि वो घर से भागकर दिल्ली आई है. उसने सुप्रीम कोर्ट से सुरक्षा दिलाने और हिंदू मैरिज एक्ट के प्रावधान को चुनौती दी है, जिसमें शादी के लिए मर्जी का जिक्र नहीं किया गया है. याचिका में कहा गया है कि ये प्रावधान संविधान के दिए अधिकार के बिल्कुल विपरीत
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.