क्यों अंकिता लोखंडे को इंतज़ार है ‘ मणिकर्णिका‘ फिल्म का ?
फिल्म पद्मावत काफी बवालों से घिरी रही वहीं अब बड़े पर्दे पर झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की कहानी आने वाली है अब देखना ये है की ये फिल्म कितनी हिट होती है.. वही छोटे परदे पर हीट रही स्टार अंकिता लोखंडे ने मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा कि उन्हें फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ़ झांसी’ के रिलीज़ होने का इंतज़ार है। इस फिल्म में अंकिता झलकारी बाई की भूमिका निभा रही हैं।
इस बारे में बताते हुए अंकिता लोखंडे कहती हैं “मेरी फिल्म 3 अगस्त को रिलीज हो रही है। मुझे बस यही आशा है कि आप लोगों ने अभी तक मेरे काम को जिस तरह से पसंद किया है इस बार भी आप मुझे पसंद करेंगे मैं प्रार्थना कर रही हूँ कि आप लोगों को मेरा काम अच्छा लगे। मुझे आशा है कि यह डेट अंतिम हो क्योंकि मैं भी मेरी फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूँ”। गौरतलब है कि कंगना रनौत इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा रही है। फिल्म के बारे में उन्होंने कहा था कि रानी लक्ष्मीबाई भी एक अनसंग हीरो थी । हमें शर्मिंदगी होनी चाहिए कि हमने उनके नाम पर आज तक कोई फिल्म नहीं बनाई। तो मुझे लगता है फिल्म इंडस्ट्री को पहले अपने लिए सम्मान जमा करना चाहिए। हमें अभी बहुत लंबी यात्रा तय करनी है। जिससे हम कह सकें कि हम भी सम्मान के लायक है और मुझे लगता है कि हमें रानी लक्ष्मीबाई जैसी अनसंग हीरो को सम्मानित किया जाना चाहिए। जोकि हम कर रहे है । उसी तरह कई और हीरो है और हम उस ओर आगे बढ़ रहे है। कंगना रनौत इन दिनों फिल्म ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग में व्यस्त है। इस फिल्म में वह रानी लक्ष्मीबाई की भूमिका निभा रही है जबकि अंकिता उनकी सहयोगी झलकारी बाई की भूमिका मेंनज़र आएगी अब देखना ये है की पद्मावत के बाद झांसी की रानी की कहानी बड़े परदे पैर हिट होती है
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.