नई दिल्ली। फीफा वर्ल्ड कप के दौरान रूस में अपराध से जुड़ी खबरें नहीं प्रकाशित की जाएंगी। सरकार ने केवल सकारात्मक समाचार ही प्रकाशित किए जाने की हिदायत दी है।
उल्लेखनीय है कि रूस में फीफा लर्ल्ड कप के मैच 11 शहरों में 25 जुलाई तक होने हैं। हालात यह है कि बीते 10 दिनों में फीफा वर्ल्ड कप के संबंधित पुलिस क्षेत्र में अपराध से संबंधित कोई भी समाचार प्रकाशित ही नहीं किए गये हैं। इतना ही नहीं पुलिस को पुलिस किसी अपराध या अपराधी के पकड़े जाने या फिर मामले को सुलझाने से संबंधित समाचारों की सूचना को किसी तरह की साझा न करने को कहा गया है। रूसी मीडिया रिपोर्ट के मताबिक पिछले 6 जून के बाद से अपराध से संबंधित समाचार प्काशित ही नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति पुतिन ने देश की अपराध मुक्त छवि को दिखाने के लिए इस तरह का कदम उठाने को कहा है।
फीफा वर्ल्ड कप के दौरान रूस काफी सतर्कता बरत रहा है। किसी भी आतंकी हमले से निपटने के लिए सेंट पीटर्सबर्ग में स्टेडियम के आसपास मिसाइल लांचर और एंट्री ड्रोन जैमर को तैनात किए गये हैं। रुस ने यह सर्तकता इस लिए बरती है कि पिछले साल इसी क्षेत्र में विस्फोट की घटना हुई थी। वर्ल्ड कप के दौरान सुरक्षा के लिए यूक्रेन से लगी समुद्र में सेना के विमानों और अतिरिक्त युद्ध पोतों की तैनाती की गई है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.