लखनऊ। उत्तर प्रदेश के स्कूलों में हर शनिवार को ऐसी एक्टीविटीज कराने की तैयारी है जो बच्चों को आनंद दे सकेंगी। इसके लिए प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में नो बैग डे यानी बिना कापी किताब के बच्चे इस दिन स्कूल आएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार का मानना है कि इससे स्कूल में बच्चों और शिक्षकों के बीच संबंधों में बेहतर परिणाम मिल सकेंगे।
बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने प्रदेश के शिक्षा अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद इस तरह का फैसला लिया है। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के साथ पिछले दिनों स्टूडेंट वेलफेयर के विशेषज्ञों ने मुलाकात की थी। इसी बातचीत में आये सुझावों के बाद इस तरह का फैसला लेने का विचार किया गया है। इस बैठक में यह विचार किया गया कि नो बैग डे से बच्चों का व्यक्तित्व विकास हो सकेगा औऱ उन पर पढ़ाई का दबाव भी कम हो सकेगा। पता चला है कि इसी के बाद उपमुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारों के साथ एक बैठक की गई थी जिसमें हर शनिवार को नो बैग डे रखने पर विचार किया गया।
इसी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार अब लड़कों के सेकेंड्री स्कूलों में लड़कियों को भी शिक्षा प्रदान करने की तैयारी कर रही है। लड़कियों को भी लड़कों के स्कूलों में दाखिला मि सकेगा। यह इसलिए किया जा रहा है जिससे लड़कियों के लिए पढ़ने के मौकों को बढ़ाया जा सके।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.