बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर काफी उठापटक चल रही है। आरजेडी और जेडीयू के दोनों विधायक दलो ने अपनी-अपनी बैठक को बुला लिया हैं। ऐसा कहा जा रहा हैं कि दोनों दलों की बैठक तेजस्वी यादव के इस्तीफे को लेकर एक नई रणनीति बनाएगें। उन्होनें अपने बयाम में कोई 8 बातो का जिक्र भी किया जिनकी पुष्टी अपनी बैठक दल में करेंगे।
बताया जा रहा है कि विधानसभा के मॉनसून सत्र से पहले नीतीश कुमार हर हाल में तेजस्वी यादव का इस्तीफ़ा चाहते हैं। मुख्यमंत्री ने अपने बयान में यह साफ कर दिया हैं कि वह सरकार की छवि को किसी भी किमत पर दागदार नहीं होने देंगे। तेजस्वी यादव ने अगर खुद से इस्तीफा नहीं दिया तो नीतीश उनको अपनी दल से निकाल देंगे।खबर यह भी बताई जा रही है कि तेजस्वी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने अपना पक्ष भी रखा था।
इससे पहले नीतीश कुमार राष्ट्रपति के शपथ ग्रहाण समारोह में भी शामिल हुए थे। उन्होने यह कहा कि अब उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं हैं। हाल ही में सीबीआई नें लालू परिवार के घर छोपेमारी की जिसमें उनके ऊपर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया, और इनमें तेजस्वी पर करोड़ों की जमीन नाम करने का भी आरोप है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.