‘जग्गा जासूस’ की एक और रिलीज डेट आ गई है। इस मूवी की रिलीज़ डेट तो पहले भी कई बार हो रिलीज़ हो चुकी है लेकिनडेट बार-बार आगे ही बढ़ती जा रही थी|
अब कहा जा रहा है कि यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होगी। रणबीर कपूर और कटरीना कैफ जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का निर्देशन अनुराग बसु ने किया है। फिल्म में 29 सोंग्स बताये जा रहे हैं।फरवरी में मेकर्स ने इस फिल्म को 7 अप्रैल को रिलीज करने का मन बनाया था।
जानकारी के मुताबिक फिल्म चार साल से बन रही है। कभी रणबीर और कटरीना के बीच की अनबन तो कभी किसी और कारण से यह फिल्म किसी न किसी वजह से अटकी रही। फिल्मी के बारे में तो यह चर्चा तक शुरू हो गई थी कि फिल्म बंद हो जाएगी।इसका कारन रणवीर और कटरीना का ब्रेकअप बताया जा रहा था|
बाद में स्थितियां सुधरी और फिल्म पूरी हुई।
एक मौका यह भी आया जब इसका एक हिस्सा फिर से शूट किया गया। जैसे-तैसे फिल्म पूरी हुई। इस फिल्म का प्रोडक्शन रणबीर कपूर के बैनर तले किया गया है। सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है।
आपको ये भी बता दे इस डेट का बयाँ खुद कटरीना ने ट्विटर पर दिया है और कहा है “जग्गा जासूस उनके बर्थडे से दो दिन पहले रिलीज़ हो रही है” इस बात को कहते हुए कटरीना ने काफी ख़ुशी जताई|
कटरीना और रणवीर के फेंस यही उम्मीद कर रहे होगे की अब इस मूवी की रिलीज़ डेट और आगे न बड़े|
मूवी का ट्रेलर आप यहाँ देख सकते है|
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.