पहले अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग को भला कौन नहीं जानता है। नील आर्मस्ट्रांग ही चांद पर जाने वाले पहले इंसान थे। हाल ही में उनका बैग नीलाम किया गया है। ऐसे में उस बैग की कीमत सुनकर आपके भी होश उड़ जाएगे .आर्मस्ट्रांग ने ऐतिहासिक अपोलो-11 अंतरिक्ष मिशन के दौरान इस बैग का उपयोग किया था।
Also Read: बिहार में पलटी बाजी
अपोलो-11 मिशन की 48वीं वर्षगांठ के अवसर पर न्यूयॉर्क में आयोजित एक नीलामी के दौरान गुमनाम खरीदार ने 18 लाख डॉलर (करीब 11.58 करोड़ रुपये) में बैग को खरीदा। यह वही बैग है जिसमें आर्मस्ट्रांग चंद्रमा की सतह से मिट्टी भरकर पृथ्वी पर लाए थे। नीलामीकर्ता सोथबॉय ने बताया कि यह बैग कई वर्षों तक हॉस्टन के जॉनसन अंतरिक्ष केंद्र में डिब्बे में बंद रहा। नीलामी में एक व्यक्ति ने पहचान गुप्त रखे जाने की शर्त पर इस बैग के लिए फोन पर बोली लगाई।
Also Read: गुरुद्वारा बंगला साहिब में जल्द ही शुरू होगा अस्पताल
उन्होंने बताया कि चंद्रमा के दृष्टिकोण से विभिन्न अंतरिक्ष कार्यक्रमों और मिशन में प्रयोग की गई वस्तुओं की नीलामी में यह अब तक की सबसे महंगी बिकने वाली वस्तु है। गौरतलब है कि नील आर्मस्ट्रांग और उनके सहयोगियों ने जुलाई 1969 में अपोलो-11 अंतरिक्ष मिशन के दौरान इस ‘लूनर सैंपल रिटर्न’ बैग का उपयोग किया था। इस बैग की लंबाई 30 सेंटीमीटर और चौड़ाई 22 सेंटीमीटर है।
चांद के टुकड़े लाए थे
यात्रा के दौरान आर्मस्ट्रांग करीब 500 ग्राम के पदार्थ चांद की धरती से लाए थे। इसमें चांद की चट्टानों के 12 टुकड़े भी शामिल थे। इन सामानों को भरकर लाए जाने वाले बैग की कहानी से कुछ साल पहले तक लोग अनजान थे। बाद में इसे वर्ष 2014 और 2015 में भी नीलाम करने की कोशिशें की गईं ,लेकिन माकूल खरीदार नहीं मिला था
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.