लखनऊः प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, भारत के 71वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर योगी सरकार ने फरमान जारी किया कि 15 अगस्त को सभी मदरसों मे ध्वजारोहण व राष्ट्रगान गाना अनिवार्य होगा। इसके लिए प्रदेश के मदरसा परिषद बोर्ड की ओर से 3 अगस्त को जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को एक पत्र भेज कर निर्देश दिया गया है कि स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 8 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान होगा। उसके बाद आठ बजकर 10 मिनट पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
सभी कार्यक्रमों पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के माध्यम से नजर रखी जाएगी। योगी सरकार के इस फैसले से कुछ मुस्लिम संगठनों ने नाराजगी जताई। प्रबंधक हाजी सैयद तहव्वर हुसैन का कहना है कि आजादी के जंग में देश के लिए मदरसों ने बढ़चढ़ कर लड़ाईयां लड़ी हैं उसके बाद भी सरकार उन्हें शक की नजर से देख रही है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.