नई दिल्ली- एक मजदूर बाप ने अपने बच्चे का सपना पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत की. सपना बड़ा होकर क्रिकेटर बनने का। इस मजदूर पिता के पास इतने पैसे नहीं थे की वह अपने बच्चे का सपना पूरा कर पाए. पर फिर भी सपना पूरा करने के लिए दिन में नौकरी तो की ही, पर जब उससे बात नहीं बनी तो रात की भी शिफ्ट की. यह कहानी है नाथू सिंह की है, जो बेहद ही गरीब परिवार से थे. उनके पिताजी एक वायर फैक्ट्री में काम करते थे. उन्हें कुछ पैसे मिलते थे फैक्ट्री से फिर उन्होंने कभी अपने बच्चे पर अपनी गरीबी हावी नहीं होने दी. उन्होंने नाथू सिंह की क्रिकेटर बनने में हर तरफ से मद्दत की.
आईपीएल से रातों रात करोड़पति बने नाथू ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक बार उन्हें खेलने के लिए जूते चाहिए थे, जिनकी कीमत हजारों में थी. पिता के पास पैसे नहीं थे तो उन्होंने बाजार से ब्याज पर पैसे उठाए और उन्हें पांच हजार के जूते दिलवाए. नाथू ने बताया की उनके पिता को घर भी चलाना था.
नाथू के पिता की मेहनत रंग लाई नाथू रातों रात करोड़पति और एक स्टार क्रिकेटर बन गए. आईपीएल में 10 लाख की बेस प्राइज वाले नाथू को मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ रुपए की चौंकाने वाली कीमत पर खरीदा.हालाँकि उन्हें खेलने को नहीं मिला। पर इस बार उन्हें गुजरात लायन्स की टीम ने 50 लाख में खरीदा, जिसके बाद उन्होंने लीग में दो मैच खेले.
करोड़ पति बनने के बाद नाथू अब अपने माँ- पापा के लिए डेढ़ करोड़ का बंगला बनवा रहे हैं.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.