बिग बॉस का अगला सीजन १ अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. इस शो के लॉन्च के मौके पर सलमान खान ने बहुत सी बातें शेयर की है. हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस एक अलग थीम के साथ आएगा। इस बार भी बिग बॉस में दो घर बनाए गए हैं.

salman khan
सलमान ने कहा कि इस बार बिग बॉस पड़ोसी थीम के जरिए दर्शकों को एंटरटेन करता नजर आएगा. सलमान ने कहा कि इस बार कुछ कॉमनर्स पड़ोसी के रूप में नजर आएंगे. सलमान ने ये भी कहा कि उन्होंने फैसला किया था कि वह इस बार बिग बॉस को होस्ट नहीं करेंगे, लेकिन कलर्स वालों ने कहा कि आपके बिना टीआरपी लाना मुश्किल है. अब मुझे भी इस शो को करने में मजा आता है देखता हूं कि कब तक एंटरटेन कर पाता हूं.

salman khan
जब सलमान से इस मौके पर उनके बेस्ट पडोसी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा की मेरे माता-पिता मेरे नीचे वाले फ्लोर पर रहते हैं और वो ही मेरे सबसे बेस्ट पडोसी हैं.







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.