न्ययार्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन को प्रतिष्ठित पत्रिका फोब् र्स ने ग्लोबल गेम चेंजर के तौर पर शामिल किया है। पत्रिका ने अपनी सूची में मुकेश अंबानी को न केवल पहला स्थान दिया है बल्कि कहा है कि उन्होंने पूरे विश्व में अपने उद्योग के जरिये करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव लाने में सफलता हासिल की है।
पत्रिका ने सूची में उन उद्योगपतियों को शामिल किया गया है जो शांत नहीं बैठ सकते और कुछ नया करने की तमन्ना रखते हैं। ऐसे उद्योगपति अपनी मौजूदा स्थिति से न तो शांत बैठते हैं बल्कि तो संतुष्ट रहते हैं बल्कि संसार भर में करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव लाते रहते हैं। 60 वर्षीय मुकेश अंबानी का नाम सबसे ऊपर है क्योकि उन्होंने हिंदुस्तान में आम लोगों तक इंटरनेट को पहुंचाने के प्रयास को अंजाम दिया जिससे माहौल ही बदल गया। मुकेश अंबानी ने अपनी कंपनी रिलायंस जियो के जरिये यह काम बखूबी अंजाम दिया और दूरसंचार मार्केट में जोरदा तरीके से इंट्री ली। इतना ही नहीं वह सस्ते दामों में तेज गति वाली इंटरनेट सुविधा मुहैया कराने में कामयाब रहते हुए छह महीने में मार्केट में ही 10 करोड़ लोगों तक अपनी पहुंच बनायी।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.