सुश्री हैली ने मुलाकात के दौरान अमेरिका की राष्ट्रपति श्री ट्रंप की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को शुभकामनाएं व्यक्त की। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप तक अपनी शुभकामनाएं पहुंचाने का अनुरोध करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप के साथ पूर्व की बैठको और विचार विमर्श का स्मरण किया।
बैठक के दौरान सुश्री हैली ने भारत और अमेरिका के बीच प्रगाढ़ संबधो का उल्लेख किया जिसमें कूटनीतिक और रक्षा क्षेत्र विशेष रूप से सम्मिलित हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी और सुश्री हैली ने भारत अमेरिका सहयोग को ओर सुदृड़ करने पर विचार विमर्श किया। इसमें विशेष रूप से आंतकवाद से निपटना और बहुपक्षीय मंचो पर सहयोग सम्मिलित है। दोनो नेताओ ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत और अमेरिका के बीच सशक्त भागीदारी वैश्विक शांति और समृद्धि में निरंतर अहम कारक बना रहेगा।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप की दक्षिण एशिया और एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए रणनीति पर सराहना की और कोरिया महाद्वीप को परमाणु हथियारो से मुक्त करने के प्रति उनकी पहल का स्वागत किया।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.