कौन किस से कितना हैंडसम यह जानने की होड़ तो सबमे होती है . साइंस के मुताबिक अमेरिका के 56 वर्षीय हॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक जॉर्ज क्लूनी का चेहरा दुनिया के सबसे हैंडसम चेहरों में से एक है।
दूसरे नंबर पर ब्रैडली कूपर और तीसरे पर ब्रैड पिट हैं।
चौथे नंबर पर सिंगर हैरी स्टाइल्स की आंखें और ठोड़ी (चिन) सबसे खूबसूरत है। जबकि पांचवें नंबर पर फुटबॉल प्लेयर डेविड बेकहम के चेहरे का शेप सबसे अच्छा है।
चौथे नंबर पर सिंगर हैरी स्टाइल्स की आंखें और ठोड़ी (चिन) सबसे खूबसूरत है। जबकि पांचवें नंबर पर फुटबॉल प्लेयर डेविड बेकहम के चेहरे का शेप सबसे अच्छा है। ब्रिटिश के वैज्ञानिक ने यह दावा हजारों साल पुराने खूबसूरती मापने के पैमाने ‘ग्रीक गोल्डन रेशियो ऑफ ब्यूटी’ फाई के आधार पर किया है। जिसका इस्तेमाल किसी व्यक्ति की खूबसूरती मापने के लिए ग्रीक के लोग हजारों साल पहले इस्तेमाल किया करते थे। इसमें फाई (1.618) सबसे प्रमुख सूत्र है। चेहरा या शरीर का जो हिस्सा फाई (1.618) के जितना करीब होता है, वह उतना खूबसूरत होता है।
हाल ही में जुड़वा बच्चों के पिता बने क्लूनी के चेहरे की मैपिंग लंदन स्थित सेंटर फॉर एडवांस्ड फेशियल कास्मेटिक और प्लास्टिक सर्जरी के डॉक्टर जूलियन डी सिल्वा ने की है। इसमें क्लूनी की आंख, आई-ब्रो, नाक, होंठ, ठोड़ी, जबड़ा और चेहरे का शेप खूबसूरती के ग्रीक पैमाने ‘ब्यूटी रेशियो’ फाई पर सबसे बेहतर मिला। उनका चेहरा 91.86% सही निकला। डॉ. सिल्वा कहते हैं ‘जॉर्ज क्लूनी कई दशक से दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुषों में शामिल हैं, ये बड़ी बात है कि अब साइंस ने भी इसे साबित कर दिया है। उन्हें 12 पैमानों में सबसे ज्यादा प्वाइंट्स मिले। जॉर्ज की नाक व लिप्स 99.6% परफेक्ट हैं। हमेशा से यह माना जाता रहा है कि खूबसूरती का रहस्य फाई (1.618) में छिपा है। आज के समय मे कम्प्यूटर मैपिंग टेक्नोलॉजी में इसका इस्तेमाल कर किसी की खूबसूरती माप सकते हैं।’
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.