नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी सोमवार को चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गे। वह पहले जर्मनी जाएंगे। इसके बाद स्पेन, रुस और फ्रांस की वह यात्रा करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब साढ़े 11 बजे जर्मनी के लिए रवाना हुए। वह शाम करीब सवा सात बजे जर्मनी की राजधानी बर्लिन पहुंचेगे। यहां जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल अपने सरकारी आवास पर उनका स्वागत करेंगी। इसी दिन जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रेंक वाल्टर स्टीमियर से उनकी मुलाकात होगी। उम्मीद है कि इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, सुरक्षा,विज्ञान और टेक्नोल़ॉजी, कौशल विकास के साथ ही आतंकवाद जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री के साथ एक बड़ा भी गया है। इसमें केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन, ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल, विदेश राज्य मंत्री एम.जे. अकबर भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जर्मनी, स्पेन रूस और फ्रांस की यात्रा पर जाने से पूर्व कहा कि भारत और जर्मनी विशाल लोकतंत्र, प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं तथा क्षेत्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण देश हैं। हमारी नीतिगत साझेदारी लोकतांत्रिक मूल्य तथा उन्मुख, समावेशी एवं नियम आधारित वैश्विक व्यवस्था पर आधारित है। हमारी विकासात्मक गतिविधियों में जर्मनी हमारा महत्वपूर्ण साझेदार है। भारत के कायाक्ल्प के लिए मेरे दृष्टिकोण के साथ जर्मनी की क्षमतायें उपयुक्त बैठती है।
30-31 मई को प्रधानमंत्री स्पेन की सरकारी यात्रा पर रहेंगे। प्राय: तीन दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा होगी। इस दौरान पीएम मोदी का राजा फेलीप से मुलाकात होगी। इसके अलावा मोदी 18वीं भारत-रूस वार्षिक शिखर वार्ता के लिए 31 मई से 2 जून तक सेंट पीटर्सबर्ग, रूस का दौरा करेंगे। अगले दिन वह रूस के राष्ट्रपति के साथ सेंट पीटर्सबर्ग अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक फोरम (एसपीआईएफ) को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम 2-3 जून को फ्रांस के दौरे पर जाएंगे। यहां वह फ्रांस के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इम्मानुएल मैक्रोल से 3 जून को सरकारी तौर पर मुलाकात करेंगे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.