प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमान की राजधानी मस्कट में तीन सौ साल पुराने शिव मंदिर में पूजा की। खाड़ी क्षेत्र में यह सर्वाधिक प्रसिद्ध मंदिर है। मोदी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में ओमान में हैं।
मंदिर में अभिषेक करने पहुंचे इस शिव मंदिर को फूलों से खूबसूरती के साथ सजाया गया था। ओमान के सबसे पुराने इस मंदिर को यहां के हिन्दू समुदाय के लोग प्रार्थना करते हैं। इसी के साथ वे खुद को भारत के साथ जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। पीएम मोदी ने इससे पहले आबूधाबी में बनने वाले मंदिर का शिलान्यास किया था।

The Prime Minister, Shri Narendra Modi interacting with the members of Lord Shiva temple Management Committee, in Muscat, Oman on February 12, 2018.
आठ समझौते
ओमान में पीएम मोदी और यहां के सुल्तान कबूस बिन साद अल साद के साथ व्यापक चर्चा की। साथ ही रक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग समेत आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किये। मोदी और कबूल के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत की। दोनों में रणनीतिक साझेदारों के बीच ऊर्जा, रक्षा, निवेश, सुरक्षा और खाद्य के अलावा क्षेत्रीय मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। वार्ता के बाद आठ समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इनमें दीवानी और वाणिज्यिक मामलों में न्यायिक सहयोग शामिल है।
मोदी का संबोधन
इस करार से पहले मोदी ने कबूस स्पोटर्स काम्पलेक्स में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दोनों देशओं के बीच तमाम उतार-चढ़ाव आये लेकिन दोनों के बीच संबंध हमेशा ही मजबूत रहे। उल्लेखनीय है कि ओमान में सबसे बड़े प्रवासी भारतीय ही हैं। करीब नब्बे लाख भारतीय खाड़ी क्षेत्र में कार्यरत हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.