हाल ही में मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की जो सोशल मीडिया में चंद लम्हों मे वायरल हो गई आखिर ऐसा क्या था उस फोटो में जो 6 घंटों में करीब 52 हजार से ज्यादा लोगों दवारा पसंद की जाने लगी . इस तस्वीर में सुष्मिता अपने करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर के साथ नज़र आ रही है जिसमें उनकी बेटियों के साथ वे उनकी दोस्त रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म ‘हिचकी’ के प्रमोशन में पहुंची थीं. इस फोटो में करण जौहर भी नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं ऐसा क्या है इस फोटो में जो ये चर्चा का विषय बन गया है
दरअसल, फोटो में बॉलीवुड की सीनियर एक्ट्रेस रेखा का अलग अंदाज दिख रहा है . वो काफी वक्त बाद किसी कार्यक्रम में मॉर्डन लुक में नजर आई हैं. आमतौर पर उन्हें साड़ी जैसे परंपरागत ड्रेस में देखा जाता है.वही इस बार वो जीन्स और गॉगल लगाए हुए बन बनाए हुए पोज़ देती नज़र आई
गॉगल में रेखा के लुक की खूब तारीफ की जा रही है. सुष्मिता की इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक फैन ने रेखा के लुक पर हैरानी जताते हुए इसे स्टनिंग करार दिया. हालांकि एक फैन ने गलत पोज पर सुष्मिता की खिंचाई भी की. कहा सुष्मिता देखिए अलिशा ने कितना सही किया और आप.
दरअसल, सुष्मिता सेन ने हिचकी का गलत ‘सिग्नेचर साइन दिया.पर रेखा का लुक सरहाने लायक था
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.