ढाका। बांग्लादेशी मॉडल रिसीला बिंते की अचानक मौत की खबर ने सबको चौंका दिया हैं। ढाका में रहने वाली 22 साल की मॉडल अपने पति से लाइव चैट कर रही थी, जिसके दौरान उसने फांसी लगा ली। इस मामले की जांच कर रहे ऑफिसर इंचार्ज अबु बकर सिद्दीकी के मुताबिक इस सुसाइड की वजह रिसीला की शादीशुदा जिंदगी में चल रहा तनाव भी हो सकता है।

Risila Binte
खबरों के मुताबिक रिसीला ने दोपहर 2 बजे अपने घर में फांसी लगाई थी, जिसके बाद उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मरने से पहले वो अपने पति इमरुल हसन से लाइव चैट कर रही थी। रिसीला की मौत से उसके घरवालों पर गहरा सदमा पंहुचा है। दोनों की एक 3 साल की बच्ची भी है, जो घटना के वक्त अपने दादा-दादी के पास थी।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.