मोबाइल फोन ज़रूरत से ज्यादा अब एंटरटेनमेंट का एक ज़रिया बन चुका है. जिसपर काम की चीज़ से ज्यादा बेमतलब की चीज़ों को देखा जाता है. ऐसे में कम उम्र के बच्चों को भी ये अपनी तरफ ज्यादा आकर्षित करता है.
जान से बढ़कर निकला मोबाइल फोन
मोबाइल एक ऐसा यंत्र है; जो आज के समय में लोगों की जरूरत है. यह एक ऐसा दौर चल रहा है जहां हर कोई मोबाइल का आदी है. चाहे वह कोई बच्चा हो या फिर कोई बूढ़ा हर कोई मोबाइल को अपनी जरूरत बना चुका है. कोई मोबाइल फोन का सही उपयोग करते हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोग उसका दुरुपयोग भी करते हैं और मोबाइल की वजह से काफी घरों में झगड़े भी होते हैं. कोई मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करता है तो उसके घर में उसे डांट पड़ती है. ऐसा आपके साथ भी कभी न कभी जरूर ही हुआ होगा.
7वीं मंजिल से कूदकर फोन के लिए दी जान
ऐसे ही मुंबई के मलार्ड में रहने वाली 15 वर्षीय बच्ची, हर किसी की तरह मोबाइल की आदी थी. जो मोबाइल को अपना बेस्ट फ्रेंड मानने लगी थी. ऐसे में माता-पिता ने उसे डाँटा और फिर उससे उसका फोन छीन लिया गया. जिसके बाद हुआ जो हुआ, वो शायद ही कोई सोच सकता होगा. बता दें की मोबाइल छिन जाने के बाद उस लड़की ने एक ऐसा बड़ा कदम उठाया जो उसके और उसके परिवार के लिए काफी दुखद है. फोन छिन जाने की वजह से 15 वर्षीय बच्ची ने 7वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. आखिर ये मोबाइल की लत इंसान को किस हद तक जाने पर मजबूर कर सकती है.
Pawan (BJMC II)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.