नई दिल्ली: बिग बॉस-11 का ये सीजन कुछ अलग ही रहा. इस बार कुछ नया करने की कोशिश उलटी पड़ती नजर आई जिससे इसका खामियाजा हिना खान को भुगतना पड़ा. जैसे की आप जानते है बिग बॉस सीजन 11 का सेमीफाइनल वीक चल रहा है. इस बार घरवालों को घर से बेघर होने के लिए वोटिंग का प्रावधान नहीं है. इस हफ्ते ऑडियंस को जज बनकर लाइव वोटिंग करनी थी और चारों कंटेस्टेंट को एक मॉल में जाकर अपने लिए वोटिंग के लिए अपील करनी थी. लेकिन जैसे ही ये कंटस्टेंट मॉल में पहुंचे तो वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हो गई. भीड़ में मौजूद किसी फैन्स ने हिना खान के साथ बेहूदगी की और उनके बाल खींच डाले. इसको लेकर ट्विटर पर गुस्सा भी निकला और लोगों ने खेद भी जताया.
हालांकि पिछले बिग बॉस सीजन-10 में भी फाइनलिस्ट को मॉल में लेकर गए थे लेकिन उस समय लोग इस तरह बेकाबू नहीं हुए थे. लेकिन इस बार उम्मीद से काफी ज्यादा हुआ है. हालांकि सभी कंटेस्टेंट को एक पिंजरे के अंदर बंद रखा गया था लेकिन फिर भी भीड़ पर काबू पाना बहुत मुश्किल था.
हालाकि अभी घर में कुल 6 सदस्यों में से एक सदस्य टास्क जीतकर फिनाले में एंट्री करेगा। वहीं जो नॉमिनेटेड सदस्य है वो लाइव वोटिंग की अपील करने के बाद ‘वीकेंड का वार’ में फैसला सलमान द्वारा सुनाया जाएगा. लेकिन इस बात का ख्याल रखना पड़ेगा कि कंटेस्टेंट के साथ इस तरह की बतमीज़ी का ध्यान रखा जाना चाहिए.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.