भारतीय टीवी इतिहास के सबसे बड़े शो में से एक ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का इंतजार भारत को बेसब्र बना रहा है। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर इस शो को लेकर आ रहे हैं। शो की लोकप्रियता और इसके प्रति उत्साह का अंदाजा इस साल हुए अब तक के रजिस्ट्रेशन से लगाया जा सकता है।
बिग बी ने खुद ही माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर कौन बनेगा करोड़पति के लौटने की घोषणा की। उसके बाद से पूरा देश बेसब्री से उसका इंतजार करने लगा। रजिस्ट्रेशन की लाइनें शुरू होने के कुछ ही मिनटों में, शो के प्रशंसकों ने हॉट सीट पर बैठने की चाहत में अलग-अलग प्लेटफार्म पर दस्तक दे दी। अब तक 19.8 मिलियन से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। यह शो के पिछले संस्करणों के दौरान हुए रजिस्ट्रेशन की तुलना में बहुत ज्यादा है। कौन बनेगा करोड़पति के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है। इतना ही काफी नहीं! 51 लाख से ज्यादा प्रविष्ठियां तो आखिरी दिन मिली हैं, जो किसी भी एक दिन में हुए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन हैं।
अब तक के रजिस्ट्रेशन पर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के ईवीपी और बिजनेस हेड दानिश खान ने कहा, ‘भारी मात्रा में हुए रजिस्ट्रेशन इस बात को साबित करते हैं कि हमारे देश में केबीसी को किस हद की लोकप्रियता हासिल है। साल-दर-साल शो भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ ज्ञान की ताकत का जश्न मना रहा है।’
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.