16 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच हुए मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता को पांच विकेट से सिखस्त देके हासिल की दूसरी जीत | कोलकाता ने मुंबई 185 रन बना कर मुंबई को 186 रनो का लक्ष्य दिया था, जिसे मुंबई ने 18 वे ओवर में पूरा कर लिया |
“ईशान किशन और सूर्यकुमार की शानदार पारी “
इस मैच के हीरो रहे ईशान और सूर्यकुमार, जिसमे ईशान किशन ने (58 ) और सूर्यकुमार (43) रन की शानदार पारी खेली | जो कोलकाता के वेंकटेश अय्यर के तूफानी शतक पर भारी पड़ी |
“सुयश शर्मा ने तोड़ी हिटमैन और ईशान किशन की साझेदारी “
186 रनो का पीछा करते हुए मुंबई ने की काफी शानदार शुरुआत | इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ईशान किशन का साथ उतरे रोहित शर्मा और दोनों ने काफी 4.5 ओवर में 65 रनों की साझेदारी बनाई | जिसमे ईशान किशन काफी आक्रमक अंदाज में बैटिंग करते नज़र आये और रोहित शर्मा भी उनका साथ देते हुए कुछ तगड़े शॉर्ट्स लगाए | सुयस शर्मा जो की इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में कोलकाता की और से खेल रहे थे उन्होंने रोहित शर्मा को कैच आउट करा दिया और इस साझेदारी काअंत कर दिया | इस मैच में रोहित शर्मा ने 13 गेंदों पर 20 रन बनाए , जिसमे उन्होंने दो छक्के और एक चौका लगाया |
Kunal kumar Parbat (BJMC IV)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.